कलश शोभायात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील अंतर्गत चंदाभारी ग्रामसभा में डीह काली के स्थान त्रिमुहानी चंदाभारी में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में सात दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा एवम नौ कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ बुद्धवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।चंदाभारी त्रिमुहानी के डीह काली स्थान से 151देव कन्याएं महिलाए सिर पर कलश लेकर हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ रथ पर भारत माता की,गायत्री माता,सरस्वती माता,काली माता और शंकर जी की झांकियों के साथ गांव का भ्रमण करते हुए डीह काली स्थान मंडप पर कलश शोभा यात्रा खत्म हुई।गांव में जगह जगह लोगों ने कलश शोभा यात्रा पर घरों से पुष्प वर्षा करते रहे और गांवों में जगह जगह लोगों ने रथ पर बैठे झांकियों की आरती उतारते रहे।कलश शोभा यात्रा में हजारों लोग सम्मिलित रहे।लोग नारा लगा रहे थे हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। गायत्री माता की जय आदि के गगनभेदी नारा लगाते लोग चल रहे थे।कलश शोभा यात्रा में हाथी घोड़े दो रथ पर झांकियां 151 देव कन्याएं और महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर पूरे गांव के कल्याण के लिए भ्रमण की।