गोरखपुर पत्रकार आरिफ आलम प्रकरण को डीआईजी ने लिया संज्ञान
सीओ गोरखनाथ को जांच के दिए निर्देश
एसपी ओझा
गोरखपुर । गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के रहने वाले पत्रकार आरिफ आलम के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को डीआईजी रेंज गोरखपुर आनंद कुलकर्णी ने संज्ञान में लिया है मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीआईजी ने क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह को जांच सौपी है क्षेत्राधिकारी इस मामले की जांच करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जंगल डुमरी नंबर दो टोला तिवारीपुर के रहने वाले आरिफ आलम का जमीनी विवाद उनके पाटीदार से चल रहा था इसी मामले में 12 मई को उन्हें थाने पर बुलाकर थानेदार द्वारा प्रॉपर्टी डीलर के सामने आरिफ आलम के साथ बदसलूकी की गई। इतना ही नहीं खपड़वा पिकेट के हल्का नंबर 3 के सिपाही प्रदीप कुमार यादव ने तो सारी हदें पार करते हुए पत्रकार आरिफ आलम का कलर पड़कर भद्दी भद्दी गालियां दी थी । जिसकी शिकायत गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियो ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी की थी। पत्रकार आरिफ आलम का मामला अब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।