शिवा शर्मा ने खलनायक अवतार में मचाया तहलका, 'इंस्पेक्टर विक्रम' और संजय पांडेय ने किया सामना
शिवा शर्मा का दिखा रौद्र रूप इंस्पेक्टर विक्रम' में, संजय पांडेय और शशांक गुप्ता से लिया पंगा
शिवा शर्मा ने गुंडई से 'इंस्पेक्टर विक्रम' से लिया लोहा तो संजय पांडेय ने दी टक्कर
हर फन में माहिर अभिनेता शिवा शर्मा पिछले दो दशक से फिल्मों में नाना प्रकार के किरदार निभा चुके हैं, मगर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहते हैं। इन दिनों वे काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और सबकी वाहवाही लूट रहे हैं। वे खरतनाक कारनामा करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो गए हैं। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं एलएन म्यूजिक एंटरटेनमेंट प्रस्तुत बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'इंस्पेक्टर विक्रम' में निभाये गये शिवा शर्मा के हार्डकोर मेन विलेन के किरदार के बारे में। इस फ़िल्म का ट्रेलर एलएन म्यूजिक एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमें 'इंस्पेक्टर विक्रम' के टाइटल रोल में शशांक गुप्ता हैं। वर्दी का फर्ज निभाने वाले पुलिस ऑफिसर की भूमिका में संजय पांडेय नजर आ रहे हैं। वहीं शिवा शर्मा मुख्य खलनायक की भूमिका में अपना तेवर दिखा रहे हैं। इस फ़िल्म के ट्रेलर में शिवा शर्मा ने गजब का अभिनय का जौहर दिखाया है, जिसकी हर कोई खूब सराहना कर रहा है।
बता दें कि एनएल म्यूजिक एंटरटेनमेंट जहाँ ऑडियंस के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आती रहती है, वहीं इस म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी फ़िल्म 'इंस्पेक्टर विक्रम' का ट्रेलर भी रिलीज किया है। मारधाड़, रोमांस, रोमांच से भरपूर फ़िल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फ़िल्म के गाने भी बहुत ही मधुर संगीत से सजाये गये हैं। भोजपुरी फिल्म 'इंस्पेक्टर विक्रम' का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि पूरी फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन बनाई गई है। इस फ़िल्म के निर्माता विनोद कुमार हैं। कुशल निर्देशन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर राम वृक्ष गोंड संभाले हुए हैं, वे इस फ़िल्म के लेखक भी हैं। संगीतकार आजाद सिंह, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह हैं। छायांकन कृष्णा पांडेय, संकलन प्रवीण राय, मारधाड़ श्रवण कुमार, नृत्य सुदामा मिंज, रिक्की जैस, कला मनोहर दास का है। कार्यकारी निर्माता हीरालाल वीरू हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। पोस्ट प्रोडक्शन लोट्स स्टूडियो में किया गया है। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार शशांक गुप्ता, संजय पांडेय, शालू सिंह, सोनम तिवारी, शिवा शर्मा, अयाज़ खान, रत्नेश बरनवाल, विनोद कुमार, दिनेश यादव, खुशबू विश्वकर्मा हैं।