गोरखपुर 10000 से अधिक नगद लेनदेन कोई प्रत्याशी नहीं कर सकता_आय व्यय प्रेक्षक
सभी लेनदेन चेक के द्वारा दिए गए खाते से ही किया जाएगा
एसपी ओझा
गोरखपुर ।लोकसभा गोरखपुर लोकसभा बांसगांव आय व्यय प्रेक्षक गोरखपुर मेजर प्रदीप शौर्य आर्य बासगाव प्रेक्षक राजेश कुमार रैना ने लोकसभा प्रत्याशियों या प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी10000 से अधिक नगद खर्च नहीं कर सकता है जो भी लेनदेन होगा चेक के द्वारा ही लेनदेन किया जा सकता है अपने अपने खाते केवल चुनाव खर्च के लिए खुलवा लें किसी अन्य बैंक से चुनाव संबंधित खर्च किसी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाएगा। बैठक में रिटर्निग ऑफिसर बांसगांव केसरी नंदन तिवारी नोडल प्रभारी चुनाव एसपी ट्रैफिक के संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रत्याशी या प्रतिनिधि मौजूद रहे।