अरविन्द अकेला कल्लू और वैभव राय एक साथ फ़िल्म "हो हल्ला" में करेंगे धमाल, पोस्ट प्रोडक्शन शुरू
कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की फ़िल्म "हो हल्ला" में अरविन्द अकेला कल्लू और वैभव राय करेंगे धमाल
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और वैभव राय के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'हो हल्ला' की जहां शूटिंग समाप्त हो गई है, वहीं इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तेजी से किया जा रहा है। कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले निर्देशक आनन्द सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के चिलबिला गाँव व आसपास के क्षेत्रों में कई गई है।
इस फिल्म में जहाँ केंद्रीय भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू और काजल यादव बतौर हीरो-हीरोइन नजर आएंगे वहीं एक्टर वैभव राय कल्लू के जिगरी दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें कि वैभव राय ने अपना फिल्मी सफर बतौर विलेन किया था। वो कई फिल्मों में निगेटिव रोल करके दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ चुके हैं तो वहीं बहुत सारी फिल्मों में पॉजिटिव रोल करके उन्होंने सबका दिल जीत लिया है और अब इस फ़िल्म में वफादार दोस्त भूमिका निभाकर लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ने वाले हैं।
गौरतलब है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म 'हो हल्ला' के निर्माता नवीन पाठक, गोविंद गिरी हैं। सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट हैं। फिल्म के डायरेक्टर आनन्द सिंह हैं। लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार ओम झा, डीओपी अयूब शेख, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज और लोकल प्रोडक्शन राजेश गिरी जोंटी हैं। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू, काजल यादव, माही खान, वैभव राय, विनीत विशाल, सुजान सिंह, साहेब लाल धारी, नेहा सक्सेना, विद्या सिंह, जय सिंह, सुधा झा, सोनू पांडेय, बबलू खान, बबीता पासवान, बंधु खन्ना, सचिन धाकड़, विक्रांत पासवान, टिंकू, दुर्गेश, साहिल, पिंकी, अशोक गिरी आदि हैं।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने आगे आई कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की कथनी और करनी एक समान है। इस बैनर तक एक साल में 5 फिल्मों का निर्माण करने की घोषणा की गई थी, जिसमें से फ़िल्म 'हो हल्ला' की शूटिंग कम्प्लीट होने पर दो फिल्म 'बाबुल का घर प्यारा लगे' और 'भाड़े की दुल्हन' का मुहूर्त किया गया था। जिसकी शूटिंग अगले माह जुलाई में शुरू होने वाली है।