गोरखपुर हाई टेंशन की चपेट में आने से 4 मवेशियों की हुई मौत
एसपी ओझा
गोरखपुर।गुलरिहा क्षेत्र में शनिवार की सुबह झूलती हुई हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। कई दिनों से तार जमीन से चार फुट की ऊंचाई पर झूल रहा था।
बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी लापरवाही से बेजुबानों की जान चली गई। ग्राम प्रधान ने विभाग पर कार्यवाही के लिए गुलरिहा पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
क्षेत्र लंगड़ी गुलरिहा के पश्चिम स्थित एक डिग्री कालेज के बगल से 11 हजार वोल्ट की सप्लाई फर्टिलाइजर से दूरदर्शन केंद्र भटहट को जाती है। बताया जा रहा है इसका तार लटककर नीचे गिर गया था जो कई दिनों से धरती से चार फुट ऊपर लटका हुआ था।
जिसकी शिकायत मंगलवार को भटहट ब्लॉक पर हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली विभाग के जेई से की गई थी। लेकिन बिजली विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया और तड़के सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की जान चली गई। बिजली विभाग की घोर लापरवाही की सूचना जेई सुनील कुमार को देने के बाद ग्राम प्रधान दीपक गुप्ता ने गुलरिहा पुलिस को लिखित तहरीर देकर विभाग पर कार्यवाही की मांग की है।