आजमगढ़ विजिलेंस टीम संग विद्युत उपखंड अधिकारी ने चलाया भीषण चेकिंग अभियान
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत चोरी कटिया कनेक्शन,बाईपास,बिना मीटर,ओवरलोडिंग,भारी विद्युत बकायदारों,बिना कनेक्शन लिए विद्युत का उपयोग करने आदि के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान निजामाबाद उपकेंद्र के सहरिया ग्राम सभा में और सोफीपुर उपकेंद्र के लखमनपुर ग्राम सभा में चलाया गया। इसमें निम्न 6 लोगो के खिलाफ कारवाई की गई।(१) अमीन पुत्र लतीप (२)जावेद अहमद पुत्र स्व0 मोवीन (३) एजाज अहमद पुत्र शमसुद्दीन ग्राम सहारिया (४) मो 0 मुस्लिम पुत्र अली असगर मजभीटा शिवली (५) सैयद सरदार हुसैन पुत्र मो0 सुबहान शिवली (६) उपेंद्र नाथ राय पुत्र जितेंद्र नाथ राय लखमन पुर बादल पट्टी कुल छः लोगो के ऊपर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत धारा 135 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया ब शहरिया में 5 लोगों का लोड बढ़ाया गया।इस चेकिंग अभियान में विजिलेंस टीम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सोनकर, हे0का0 अमरेश राय, हे0का0 अजय यादव,का0सुनील गुप्ता,निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी अजय कुमार मिश्रा,दत्तात्रेय अवर अभियंता पुनीत साहू, सोफी पुर अवर अभियंता प्रवीण कुमार सहित दर्जन भर बिजली कर्मचारी साथ रहे।