आदित्य ओझा, मुकेश कुमार और चन्दन सिंह की फ़िल्म 'एक लोटा पानी' का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू सोनभद्र में
हर किसी के जीवन में पानी का बहुत महत्त्व है, इसीलिए कहा गया है कि जल ही जीवन है। हर इंसान को पानी की हर वक्त जरूरत होती है। अगर किसी प्यासे को एक लोटा पानी मिल जाए तो उसके आगे दुनियाँ की हर सुख सुविधा का कोई मोल नहीं है। ऐसे में हम बात कर रहे भोजपुरी के हैंडसम हीरो आदित्य ओझा, निर्माता-निर्देशक चन्दन सिंह और निर्माता मुकेश कुमार की तिकड़ी में बन रही भोजपुरी फिल्म 'एक लोटा पानी' की। उतर प्रदेश के सोनभद्र के रमणीय लोकेशन पर इस फिल्म की ग्रैंड मुहूर्त करके भव्य पैमाने पर शूटिंग शुरू कर दी गई है।
बता दें कि फ़िल्म 'एक लोटा पानी' की शूटिंग शुरू होने से पहले विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोंच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त किया गया, तदोपरांत शूटिंग शुरू की गई। फिल्म का पहला शॉट के हीरो आदित्य ओझा और नवोदित अदाकारा मुस्कान सैनी के साथ क्लैप देकर शुरू किया गया। भोजपुरी के दबंग डायरेक्टर चन्दन सिंह के एक्शन बोलते ही निर्माता मुकेश कुमार ने क्लैप दिखाया और शूटिंग शुरू कर दी गई। पहले दिन का पहला शॉट ओके होते ही फ़िल्म की शूटिंग के सेट पर तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी और सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि देव करण प्रोडक्शन इन एसोसिएशन विद कृष्ण कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'एक लोटा पानी' के निर्माता मुकेश कुमार और चन्दन सिंह हैं। निर्देशक की कमान चन्दन सिंह संभाल रहे हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार आदित्य ओझा, नवोदित मुस्कान सैनी, विनोद मिश्रा, कृष्ण कुमार, नेहाक जाजू, बीना पांडेय, प्रकाश जैस, राम सुजान सिंह, सुबोध सेठ, नेहा सिंह, विभा सिंह, दिव्या शर्मा, साहब लाल धारी, कृष्ण कुमार सोनी हैं। फ़िल्म के डीओपी साहिल जे अंसारी हैं।
मेकअप गौराव एंड टीम, कॉस्ट्यूम विद्या विष्णु का है। डांस मास्टर कानू मुखर्जी,
फाइट मास्टर दिलीप यादव, एसोसिएट डायरेक्टर अनिल विश्वकर्मा, सहायक निर्देशक राम विश्वकर्मा और नेहा सिंह, आर्ट डायरेक्टर बंटी भाई एंड टीम, ईपी विजय मौर्या, स्पॉट जय प्रकाश यादव एंड टीम, स्टिल फोटो गणेश सिंह, लोकल प्रोडक्शन आईसी मौर्य हैं।
फिल्म के निर्माता मुकेश कुमार और चन्दन सिंह संयुक्त रूप से बताया कि 'हमारी फ़िल्म 'एक लोटा पानी' अलग हटकर फैमिली ड्रामा फ़िल्म है। इस फिल्म की कथा पटकथा बहुत मजेदार है, जो दर्शकों को बांधकर रखने वाली होगी। इस फिल्म में कलाकारों की उम्दा कलाकारी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के हीरो काफी अलग अलग अंदाज में दिखेंगे तो वहीं उनके नवोदित अदाकारा मुस्कान सैनी को लॉन्च किया जा रहा है। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के लिए बनाई जा रही है।
वहीं फिल्म के हीरो आदित्य ओझा ने कहा कि मुकेश कुमार और चन्दन सिंह मनोरंजन से भरपूर बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल बहुत ही कमाल का है और इसमें मुझे काम करने में बहुत मजा आने वाला है। इस फ़िल्म में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकार और टेक्निशियनों के साथ काम करने का अवसर मिला है। यह फिल्म जब भी रिलीज होगी तो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। इस फ़िल्म में मेरा रोल काफी अलग है, जो मेरे फैंस और अड़ियंस का फुल एंटरटेनमेंट करेगा।