आषाढ़ मास के पहले सोमवार को माता शीतला दरबार में लगा भक्तों का तांता
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। आषाढ़ मास के पहले सोमवार को माता शीतला के दरबार में श्रद्धालुयों का तांता अपनी मनौती पूरी हो जाने के बाद कढ़ाई चढ़ाने के लिए लगा रहा जिसमे पूड़ी हलुआ माता को चढ़ा कर अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए सुबह से ही चार पहिया,दो पहिया वाहनों में भर भर कर आने का सिलसिला शुरू हुआ ।माता शीतला का पावन धाम मंदिर इसी कस्बे से सटे भैरोपुर कला ग्रामसभा में स्थित है ।जहां पर वर्ष भर मेला लगता है मगर सोमवार और शुक्रवार को माता के दरबार में भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है जिसके कारण मेला काफी बड़ा लगता है।आज सोमवार के दिन माता शीतला के दरबार में श्रद्धालुओ की अपार भीड़ लगी रही।अपनी मांगी हुई मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचकर हलुवा और पूड़ी माता के दरबार में चढ़ाते हैं। कहा जाता है कि माता के दरबार में मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है इसलिए काफी दूर दूर से श्रद्धालुओ की काफी भीड़ माता के दरबार में सुबह से ही लगी रही।श्रद्धालु सुबह से ही चार पहिया और दो पहिया वाहन से माता के दरबार में पहुंचकर हलुआ और पूड़ी बनाकर माता के दरबार में चढ़ाने के लिए लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और बारी आने पर पहुंचकर हलुआ पूड़ी नारियल चुनरी अगरबत्ती माला फूल आदि माता को चढ़ा कर अपने और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना के लिए माता के चरणों में शीश झुकाते रहे। मंदिर का पूरा परिसर नारियल चुनरी खिलौनों आदि की दुकानों से सजा रहा।कई सौ परिवार माता के दरबार से अपना जीवन यापन करते है।मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजामाबाद थाने के वरिष्ट उपनिरीक्षक कैलाश यादव,उपनिरीक्षक उमेश सिंह,उपनिक्षक दिलीप आनंद ,हे 0का0 अरविंद यादव, कांस्टेबल मुलायम यादव, राहुल सिंह,का0 राकेश यादव, महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता,म0 का0 शालू यादव,सुमन गौड़,रुचि तिवारी के साथ संभाले रहे।मेले में कहीं कुछ गड़बड़ी न होने पाए इसलिए थाना प्रभारी भी मेले परिसर का चक्रमण करते रहे।