प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, संयोगिता यादव की फ़िल्म 'शुभ मंगल सावधान' 5 जुलाई को बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
5 जुलाई से बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में होगी रिलीज प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, संयोगिता यादव की फ़िल्म 'शुभ मंगल सावधान'
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू, यामिनी सिंह, संयोगिता यादव के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' 5 जुलाई से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। यह जानकारी फ़िल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि विक्टर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म निर्माता विक्टर राघव (विक्की) और संदीप छारी द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित की गई यह फ़िल्म दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट तो करेगी ही, साथ ही साथ दहेज प्रथा पर कुठाराघात भी करेगी। इस फ़िल्म में नायक सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने दहेज के खिलाफ ऐसा बिगुल बजाया है कि लोग बाग जरूर उसपर अमल करेंगे। फ़िल्म की नायिका यामिनी सिंह और संयोगिता यादव शानदार अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। वहीं फ़िल्म अभिनेता देव सिंह भी अपने सशक्त अभिनय से सबका दिल जीत लेंगे। साथ ही आस्था सिंह, स्व० बृजेश त्रिपाठी, लोटा तिवारी आदि कलाकार भी अपने अभिनय से सबका मन मोह लेंगे। लेखक वीरू ठाकुर की कलम से लिखी हुई इस फ़िल्म की कथा, पटकथा व संवाद को दर्शक खूब इंज्वॉय करने वाले हैं। इस फिल्म में संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और प्रकाश बारूद ने गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी, राकेश निराला, उमा लाल यादव, प्रकाश बारूद और छोटू यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। छायांकन गोला लिंगाबाबू यादव, संकलन दीपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, नृत्य कानू मुखर्जी, पार्श्व संगीत चन्द्रशेखर सिंह, कास्ट्यूम कविता सुनिता क्रिएशंस, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, कला सतीश गिरी का है। पोस्ट प्रोडक्शन पी.एन.पी. स्टूडियो में किया गया है। कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी और पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद एंटरटेनिंग है और साथ ही समाज के उस पहलू को उजागर करता है, जिसमें शादी के लिए लोग नौकरी वाले लड़के की तलाश करते हैं। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता विक्टर राघव (विक्की) और संदीप छारी हैं, जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग किया है।