निजामाबाद क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष ने बुलाई बैठक
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने एक बैठक बुलाई जिसमे उन्होंने क्रय विक्रय समिति पर किसानों को खाद संबंधित हो रही समस्याओं के विषय में जानकारी ली।उन्होंने बैठक में यह आश्वासन दिए कि इस समिति पर अभी तक जो भी समस्याएं रही अब खाद संबंधित कोई भी समस्या नहीं आने पायेगी।ब्रह्मदेव सिंह ने जिले पर डी ए पी खाद के लिए बात किए तो पता चला कि अभी डी ए पी खाद सप्ताह में जिले पर आयेगी।उन्होंने कहा कि समिति पर यूरिया खाद की मात्रा भरपूर है डी ए पी खाद भी सप्ताह में आ जाएगी।समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि मेरे अध्यक्षी में मैं जब तक इस समिति का अध्यक्ष हूं तब तक मेरा प्रयास यही रहेगा कि इस समिति से कोई भी किसान निराश होकर नहीं जाय उसे भरपूर यूरिया, डी ए पी,जिंक आदि किसानों की जरूरत की चीजे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।उन्होंने सचिव को भी निर्देश दिए कि किसानों की जरूरत की सामग्री इस समिति पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।उन्होंने कहा कि अगर कही कोई दिक्कत आ रही हो तो हमे अवगत कराए।इस अवसर पर समिति पर अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह,डायरेक्टर शुभकरन यादव,सचिव कमलेश सिंह,घनश्याम गोंड,रामदुलार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।