Gorakhpur तीन बच्चों समेत महिला खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश
एसपी ओझा
गोरखपुर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर करमहा की रहने वाली महिला ने पुलिस आफिस में दोपहर 2.30 बजे के करीब खुद पर पेट्रोल छिड़करकर खुदकुशी की कोशिश की। एसएसपी दफ्तर के सामने ही तीन मासूम बच्चों के साथ आई महिला ने खुद पर पेट्रोल डालने के बाद दो बाइ लाइटर से आग लगाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं लगी।
तभी एसएसपी के स्कॉट में तैनात सिपाही हरीश यादव की नजर पड़ गई। उस ओर जैसे ही बढ़ा उसने एक बार फिर लाइटर जलाने की कोशिश की और कहा कि अगर पास आएगा तो आग लगा लुंगी। लेकिन, उसने हिम्मत से उसके हाथ से पेट्रोल और लाइटर छिन लिया। लेकिन, इस दौरान सिपाही हरीश के आग की चपेट में आ जाने की वजह से वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा दिया गया।
कैंपियरगंज इलाके के शिवपुर करमहा की रहने वाली सुनीता का कहना है कि उसके खेत के बगल में ही कुछ अन्य लोगों का खेत है, जो कब्जा करना चाहते हैं। जबकि, विपक्षी बताते हैं कि उस खेत की सात साल पहले ही रजिस्ट्री करा चुके हैं। पुलिस में मामला जाने के बाद पुलिस ने लेखपाल से पैमाइश की सलाह दी थी। इसके बाद सोमवार की दोपहर महिला अपने तीन बच्चों के साथ पुलिस आफिस पहुंच गई। हाथ में पेट्रोल लेकर आई महिला ने खुद पर पेट्रोल डालने के बाद आग लगाने की कोशिश की। महिला से एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया, लेकिन रजिस्ट्री की बात जानने के बाद समझाने की कोशिश करने लगे।