उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद के उपजिलाधिकारी संत रंजन अपने कार्यों से क्षेत्रवासियों के दिलों में बस गए हैं उनकी ख्याति एक तेज तर्रार और गरीबों के हितों में कार्य करने के अधिकारी के रूप में हो गई है जिसका नतीजा है की उनके चेंबर में सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक जनता की भीड़ लगी रहती है और वह तक तक नही उठते है जब तक उनके चेंबर से जनता चली नही जाती है हर एक लोगों की समस्याओं को सुनते है और उनके समस्याओं का समाधान करते हैं मौका पड़ने पर स्वयं जाते हैं जिससे क्षेत्र वासियों का विश्वास उनके ऊपर अथाह हो गया है जिसके कारण जनता की भीड़ उनके चेंबर में खचाखच भरी रहती है।गरीबों के लिए उपजिलाधिकारी समर्पित भी रहते है आज उन्होंने सी एच सी निजामाबाद स्वास्थ्य केंद्र और सी एच सी तहबर पुर स्वास्थ्य केंद्र का सघन निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई,बेड,दवाओं और मरीजों के रजिस्टर का भी निरीक्षण किए।उन्होंने फ्रीज में रखे दवाओं और टीकों के विषय में भी जानकारी ली।निरीक्षण में उपजिलाधिकारी ने सी एच सी के कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच किए।