आजमगढ़ 13 साल पुराने भिलौली खालसा ग्राम में ताजिए के विवाद को क्षेत्राधिकारी , उपजिलाधिकारी ने सुलझाया
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। तहबर पुर थाना प्रांगण में भिलौली खालसा ग्राम में ताजिए के विवाद को लेकर बैठक बुलाई गई।इस बैठक में भिलौली ग्राम प्रधान और ग्राम के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह और उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने किया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि त्योहार किसी भी धर्म का हो सभी लोग आपस में मिलकर मनाए। छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद न करे।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्योहार किसी का हो आपस में मिलजुल कर आप लोग रहिए। पुलिस आप लोगों की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहेगी फिर भी अगर कोई अराजक तत्व दिखाई पड़े तो आप लोग तुरंत सूचित करे। इस बैठक का आयोजन इस लिए किया गया था कि 13 साल से भिलौली खालसा ग्राम में ताजिये को लेकर विवाद चला आ रहा था।पूर्व में ताजिया नवसार अली असगर के खेत से जाता था जिससे उनकी फसल का काफी नुकसान हो जाता था। अब गांव में रास्ता का निर्माण हो गया है ।रास्ता नसीम मोहम्मद के दरवाजे से जाता है।नसीम मोहम्मद को आपत्ति थी कि ताजिया उनके घर के सामने से न जाए। अब ग्राम प्रधान संभ्रांत लोगों ,क्षेत्राधिकारी उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में यह समझौता हुआ कि अब से ताजिया नसीम मोहम्मद के घर के सामने से बने इंटरलॉकिंग रास्ते से जायेगा।अब कोई विवाद नही रहेगा।इस तरह 13 साल से चले विवाद का अंत उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह,उपजिलाधिकारी संत रंजन,उपनिरीक्षक संजय कुमार,मानचन्द यादव,मानवेंद्र प्रताप सिंह, लोकमणी त्रिपाठी,हेड मुहर्रिर आनंद मौर्य ग्राम प्रधान,क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।