फरिहा आजमगढ,चोरो का आतंक,शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना,नगदी सहित पचास हजार रुपए तक पर फेरा हाथ
फरिहा आजमगढ,चोरो का आतंक,शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना,नगदी सहित पचास हजार रुपए तक पर फेरा हाथ।फरिहा चौकीइंचार्ज ने दिया गैरजिम्मेदाराना जवाब,तहरीर भी लेने से किया इनकार कहा जाइए थाने पर। फरिहा क्षेत्र मे घट रही आएदिन चोरी की घटनाएं।
निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसेनाबाद गांव में स्थित चकिया परसहा मार्ग पर आमना इंटरनेशनल स्कूल में बीती रात चोरों ने सी सी टीवी कैमरा व पूरा सामान और ₹20000 नगद चुरा लिया।
स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद मोअज़्जम ने बताया कि बीती रात हमारे स्कूल में चोरों ने दीवार कूद कर अंदर आए और पहले सामने लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ा फिर ऑफिस के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अंदर घुसे और अंदर सीसीटीवी कैमरे की मशीन तोड़े फिर सीढ़ी लगाकर दूसरे ऑफिस में गए और काउंटर का लॉक तोड़ कर अंदर रखा 20, हजार नगद चुरा लिया कई काउंटर का लाक तोड़कर कागजात समेत लगभग
50000 की नुकसान हुआ है । आज सुबह को जब हम लोग स्कूल पहुंचे तो देखेगी सीसीटीवी कैमरे सहित सीसीटीवी की सारी मशीन गायब है दरवाजा टूटा पड़ा हुआ है और सब लाक टूटा हुआ है । देखकर दंग रह गए। फिर चोरी की सूचना डायल 112 पर दिया डायल 112 जांच पड़ताल करके वापस चली गई।