आजमगढ़ थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। आगामी त्योहारों श्रावण मास और मुहर्रम को देखते हुए आज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई।इसमें त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अनुरोध किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता सी ओ सदर शुभम अग्रवाल ने किया। सी ओ सदर ने उपस्थित लोगों से रूबरू हुए और कहे कि यह त्यौहार आप सभी लोगो का है इसे मिलजुल कर मनाए। यहां के लोग आपस में मिलजुल कर हर त्यौहार मनाते है।यहां के सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेते हैं।यहां की गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल दी जाती हैं फिर भी अगर किसी को कोई दिक्कत या समस्या हो तो निःसंकोच बताए उसे दूर किया जायेगा।उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सी ओ सदर ने कहा कि श्रावण मास हिंदुओं के लिए पवित्र महीना है।इसमें लोग कांवड़ में जल लेकर पवित्र स्थानों के मंदिरों में चढ़ाने जाते हैं।निजामाबाद महादेव घाट से कावरियों का जत्था कावड़ लेकर मार्कण्डेय धाम जायेंगे।सी ओ सदर शुभम अग्रवाल कावड़ यात्रा में जाने वाले लोगो की सुरक्षा के परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव को निर्देशित करते हुए कहे कि कावड़ यात्रा जिस स्थान से प्रारंभ हो उस स्थान पर सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था हो और मार्कण्डेय धाम से जल लेकर वापस आ रहे कावरियो को फरिहा नंद नगर आदि जगहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था कर दी जाए।मुहर्रम के त्योहारों पर भी सी ओ सदर ने कहा कि मुहर्रम के त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की तैनाती जगह जगह रहेगी।नगर में साफ सफाई के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन को भी निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि त्योहारों में खलल डालने वाले बक्शे नही जायेगे।थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने कहा कि नई परंपरा की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी पुलिस आप लोगो की सुरक्षा में हमेशा तैयार है आप लोग सहयोग करें।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर शुभम अग्रवाल,थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव, फरिहा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह,उपनिरीक्षक सविंद्र राय,उमेश सिंह, शुभम त्रिपाठी,दिलीप आनंद,महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता,रुचि तिवारी,का0 मुलायम यादव,कृष्ण चंद ,सभी मीडिया के लोग, नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन,पिंटू सिंह,प्रकाश चौरसिया,माली समाज के लोग,कस्बे के संभ्रांत नागरिक और व्यापारी मो0कैश,ग्राम प्रधान सतेंद्र चौहान,मोती यादव ,गुड्डू यादव,धर्मेंद्र यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।