सेंट्रल एकादमी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस।
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में धूम धाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जहां सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया गया।स्कूलों कालेजों में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सेंट्रल एकादमी पब्लिक स्कूल मोइया मखदुमपुर के प्रबंधक डा0 राजीव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किए और उन अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हे नमन किए जिनके योगदान से दो सौ वर्षो के बाद अंग्रेजों के चंगुल से हमें आजादी मिली थी।
उन्होंने कहा कि आज इतने वर्षो बाद अखंड भारत का स्वप्न पूरा हो गया है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिए शिक्षक,कर्मचारियों और छात्रों को अपने अंदर आत्मविश्वास लाना होगा,तभी हम लक्ष्य प्राप्ति कर सकते हैं।उन्होंने देश के विकास में युवाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया में विश्वगुरु बनना एवम उसे बरकरार रखना उनकी जिम्मेदारी है।उन्होंने इस अवसर पर देश प्रेम से ओतप्रोत एक रचना का सस्वर पाठ किया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक गण मौजूद रहे।