बढ़ती चोरियों को देखते हुए निजामाबाद की पुलिस ने बैंको की जांच और पुल चुंगी सेंटर वा मोड़ पर चलाया चेकिंग अभियान
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़'! निजामाबाद में बढ़ते चोरियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से निजामाबाद थाने
के उपनिरीक्षक उमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने बैंकों के बाहर खड़े वाहनों को चेकिंग एवं पूछताछ की' बैंक के अंदर लोगों की आईडी और पासबुक चेक किया गया उपनिरीक्षक उमेश ने बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए बैंक में मौजूद सुरक्षा इंतजाम भी देखा और बैंक में मौजूद सीसीटीवी कैमरे अलार्म एवं सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि के संबंध में शाखा प्रबंधक से विस्तार से जानकारी ली। पुल चुंगी सेंटर वा मोड़ तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया ,यहाँपर पुलिसकर्मियों ने संदिग्धों की तलाशी भी ली और सुरक्षित यातायात को लेकर उपनिरीक्षक उमेश सिंह ने चेकिंग के दौरान लोगों को जागरूक किया ।बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को जागरूक करते हुए उपनिरीक्षक ने कहा कि दोपहिया वाहनों से सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। हेलमेट पहन कर चलने से जहां चालान से बचा जा सकता है और वही सड़क हादसे के दौरान हेलमेट जीवन को सुरक्षित ही करता है ।उपनिरीक्षक ने बताया कि बिना हेलमेट दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें हो जाती है एक सावधानी वाहन चालक और उसके परिवार को कितनी मुसीबतों से बचा सकती है। किशोरावस्था में वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया उन्होंने लोगों से अपील की नियमों के अनुसार चलें जीवन सरल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा जिससे वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी तथा सरकारी राजस्व का इजाफा होगा और लोग यातायात नियमों के प्रति सजग भी रहेंगे ।चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कम उम्र में बिना लाइसेंस बाइक चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रही। चेकिंग के दौरान लोग अपनी दोपहिया वाहनों को लेकर गली और इधर उधर भागते दिखे। इस अभियान में उपनिरीक्षक उमेश सिंह,उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक कैलाश सिंह यादव,उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी के साथ का0राकेश तिवारी,का0मुलायम यादव,का0कृष्ण चंद,का0चंदन चौहान,विक्रांत विश्वकर्मा,महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता,महिला का0 रुचि तिवारी मौजूद रहे।