Gorakhpur सास-ससुर सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
एसपी ओझा
गोरखपुर।पांच लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके संदर्भ में पीड़िता की तहरीर पर स्थानीय थाना चिलुआताल पर पुलिस ने भसुर, जेठानी,सास, ससुर, नंनद, सहित पांच ससुरालजनों पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू की गई।
चिलुआताल थाना क्षेत्र की सिहोरवा निवासी ममता त्रिपाठी ने थाना चिलुआताल पर प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 25 अप्रैल 2024 को भुवनेश्वर त्रिपाठी निवासी सिहोरवा बाज़ार के साथ उसका बिवाह हुआ था। शादी में मेरे पिता द्वारा मेरे भसुर को दो बार में₹300000 दहेज के रूप में दिए जा चुके हैं लेकिन शादी के दिन से ही मेरे भसुर और उसके परिवार जनों द्वारा₹200000 की और मांग की जा रही है। और आए दिन दहेज के लिए मेरे भसुर मनीष त्रिपाठी, उनकी पत्नी निशा त्रिपाठी, ससुर परमात्मा त्रिपाठी, सांस चंद्रावती त्रिपाठी, और उनकी बेटी रोशनी त्रिपाठी, द्वारा मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। और कुछ दिनों बाद दहेज की मांग को लेकर इन लोगों ने गालियां देते हुए मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
इस बावत चिलुआताल थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच करते हुए ससुर सहित पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।