निजामाबाद लेखपालों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद थाना समाधान दिवस पर जनपद बलिया में आराजक तत्वों द्वारा राजस्व निरीक्षक के साथ मार पीट की घटना कारित की गयी जिसका प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया है परन्तु अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गयी है जिसके लिए जनपद बलिया में लेखपाल संघ द्वारा कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल किया जा रहा है जिसके समर्थन में आज जनपद आजमगढ़ लेखपाल संघ काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज कराया है गिरफ्तारी न होने के दशा में कठोरतम निर्णय के लिए संघ बाध्य होगा।लेखपाल संघ के जिला मंत्री लालधर यादव के नेतृत्व में लेखपालों ने निजामाबाद और लव कुमार राय के नेतृत्व में तहबरपुर थाना दिवस पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।जिला मंत्री लालधर यादव ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो हम लोग बाध्य होकर अगला कड़ा कदम उठायेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस अवसर पर जिला मंत्री लालधर यादव,राजस्व निरीक्षक अमरनाथ,लेखपाल विक्रांत सिंह,अजय कुमार श्रीवास्तव, लव कुमार राय,लालबिहारी,बृजकिशोर यादव, सखी जान सहित सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे।