Azamgarh नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मुकदमे में अदालत ने तीन आरोपियों को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई
नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने तीन आरोपियों को तीन वर्ष के कठोर कारावास तथा प्रत्येक को छह हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला पोक्सो कोर्ट के जज रामनारायन ने मंगलवार को सुनाया। अभियोजन कहानी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़िता किशोरी 5 जनवरी 2015 की शाम लगभग सात गांव के एक दुकान से सामान लेकर घर वापस आ रही थी तभी गांव के विजय, प्रदीप, अनिल तथा एक नाबालिग किशोर ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की।इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया।आरोपियों में एक के नाबालिग होने के कारण उसकी पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड भेज दी गई। अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार मिश्रा ने पीड़िता समेत कुल पांच गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया।दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी विजय, प्रदीप तथा अनिल को तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास तथा प्रत्येक को छह हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न अदा करने पर सभी आरोपियों को छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।