निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर आ धमके सी आर ओ दर्जनों अधिकारियों को किए अनुपस्थित लगाई डांट
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर आ धमके सी आर ओ विनय कुमार गुप्ता।आते ही उन्होंने हर विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति देखी और तहसील पर नहीं पहुंचे अधिकारियों को कड़ी डांट लगाई और लगभग दर्जन भर लोगों को अनुपस्थित किए।तहसील समाधान दिवस पर सी आर ओ विनय कुमार गुप्ता के आने की वजह से फरियादियों की भारी भीड़ जमी रही।तहसील समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 80 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई। इसमें 48 शिकायते राजस्व संबंधित, 18 शिकायतें पुलिस संबंधित,11 शिकायतें विकास संबंधित प्राप्त हुई। जिसके सापेक्ष 10 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया। सी आर ओ विनय कुमार गुप्ता ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। तहसील समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि फरियादियो की समस्याओ को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करें। तहसील समाधान दिवस पर सी आर ओ विनय कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी संत रंजन,तहसीलदार केशव प्रसाद,नायब तहसीलदार आदर्श सिंह, निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,सरायमीर और तहबरपुर थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी अजय मिश्रा,दत्तात्रेय विद्युत अवर अभियंता पुनीत साहू,अतिरिक्त प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र निजामाबाद डा0 सहित राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।