Azamgarh तेंदुए के हमले की आशंका ने क्षेत्रवासियों को किया भयभीत
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद सेंटरवा मार्ग पर स्थित एक बकरा फार्म में रात को जाली तोड़कर कोई जंगली जानवर 8 बकरों को मार दिया और तीन बकरों को उठा ले गया। जंगली जानवर के पंजे के निशान बकरा फार्म में देखकर क्षेत्र के लोग भयभीत और डरें हुए है।क्षेत्र के लोग तेंदुआ के आने की आशंका जता रहे हैं ।निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद निवासी शाहिद का निजामाबाद सेंटरवा मार्ग पर बकरा फार्म है ।रविवार की रात कोई जंगली जानवर फॉर्म की जाली तोड़कर अंदर घुस गया था अंदर जाकर उसने चार बकरा चार बकरी को जान से मार दिया। दो बकरी के बच्चे एवं एक बड़ी बकरी को उठा ले गया ।सुबह शाहिद घर से फार्म पर पहुंचा तो मरे बकरे और बकरी को देखकर अचंभित रह गया। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर निजामाबाद थाने की पुलिस ने पहुंच कर जांच की और घटना की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ।घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग भयभीत और डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि किसी बड़े जंगली जानवर ने ही घटना को अंजाम दिया है। बकरी फार्म के अंदर जंगली जानवर के पंजे के निशान है। क्षेत्रवासी तेंदुए के आने की आशंका जता रहे हैं।