Azamgarh सावन माह के अंतिम और पांचवे सोमवार होने के कारण महादेव घाट मंदिर पर श्रद्धालुओं की जुटी अपार भीड़
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद के ऐतिहासिक महादेव घाट मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी रही।तमसा तट पर बना ऐतिहासिक महादेव घाट मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है।इस मंदिर से कस्बे वासियों और क्षेत्रवासियों की अपार आस्था जुड़ी हुई है।कहा जाता है कि इस मंदिर पर मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है इसलिए इस मंदिर पर सोमवार और शनिवार को ज्यादा भीड़ रहती है।इस मंदिर की शिवलिंग पाताल पुरी है इसलिए यह मंदिर आस्था का केंद्र है।आज सावन के अंतिम दिन होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा सुबह से ही भक्तगण मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग धतूर,मदार का पत्ता फूल,धूप अगरबत्ती पुष्प,चावल आदि से पूजन कर जलाभिषेक कर रहे थे मंदिर हर हर महादेव ओ नमः शिवाय के मंत्र से गूंजता रहा। भोर चार बजे से ही मंदिर पर श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोलेनाथ कर दर्शन कर हवन करवा रहे थे।सुरक्षा की दृष्टि कोड़ से महादेव घाट मंदिर पर म0उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता, म0का0 रुचि तिवारी,आरती तिवारी तैनात रही।