Azamgarh तहसीलदार केशव प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।तहबरपुर थाना समाधान दिवस तहसीलदार केशव प्रसाद के नेतृत्व में संपन्न हुआ।थाना समाधान दिवस पर फरियादियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए टेंट , कुर्सी ,कूलर आदि की व्यवस्था की गई थी।थाना दिवस पर थाना प्रभारी की सक्रियता के कारण फरियादियों की भीड़ नदारद दिखी। जब से नवागत थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने तहबरपुर थाना का चार्ज संभाले है तब से वह फरियादियों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करते हैं।उपजिलाधिकारी संत रंजन और तहसीलदार केशव प्रसाद की सक्रियता है की फरियादियों की समस्या का निदान हो जा रहा है इसी कारण फरियादी अब थाना दिवस पर नहीं जा रहे हैं।थाना समाधान दिवस पर कुल 3 शिकायती पत्र पड़े जिसमे 2 राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े और 1पुलिस संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े।तहसीलदार केशव प्रसाद ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवम समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवम शासन गंभीर है।थाना समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही है सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराए ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत कर्ताओं को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करें।थाना समाधान दिवस पर तहसीलदार केशव प्रसाद,थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार,उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह,उपनिरीक्षक दशरथ उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक अमरनाथ,लेखपाल लव कुमार राय,साहब राज,पवन कुमार गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।