Azamgarh अधिवक्ताओं के अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाने के विरोध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता शनिवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे
ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध तथा अधिवक्ताओं के अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाने के विरोध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता शनिवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा अधिवक्ताओं के अभिवाक एवं अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाए जाने की तैयारी की जानकारी होने पर तथा अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।जिसमें अधिवक्ताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारी की भारी कमी, अधिवक्ताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं, जनपद मुख्यालय पर कार्यरत न्यायिक अधिकारियों में से ग्रामीण अदालतो में स्थानांतरण कर ग्राम न्यायालय में भेजे जाने जैसे अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी चिंता व्यक्त की।इन सबके विरोध में सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।