निसार खान और शिवम बरनवाल ने निसार खान फिल्म्स और ग्लोबल आर्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी की ओपनिंग किया लखनऊ में
लखनऊ : बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों के हीरो निसार खान और वध फ़िल्म के निर्माता शिवम बरनवाल ने मिलाया हाथ और कर दिये म्यूजिक चैनल 'ग्लोबल आर्ट भोजपुरी' लांच, साथ ही साथ 'निसार खान फिल्म्स' के ऑफिस की भी ओपनिंग की गई। इस शुभ अवसर पर कई कलाकारों सहित बहुत से गणमान्य जन उपस्थित थे। इस मौके पर शिवम बरनवाल और निसार खान ने संयुक्त रूप से बताया कि 'उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकांश फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग होती रहती है। मगर इन सबकी प्लानिंग और कास्टिंग माया नगरी मुंबई में होती है, जिससे अधिकतर टैलेंटेड आर्टिस्ट उनमें हिस्सा नहीं बन पाते। उन्हें सिर्फ छोटे छोटे किरदार या भीड़ का हिस्सा बनने का मौका मिल पाता है। जिससे उन प्रतिभाशाली कलाकारों को उनके टैलेंट के अनुसार रोल नहीं मिल पाता है। यही सब वजह है कि हमने साथ मिलकर फ़िल्म मेकिंग करने और म्यूजिकल वीडियो अल्बम की बनाने पहल लखनऊ में शुरू किया है, ताकि स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों को अच्छे रोल मिल सके और उनको ज्यादा स्ट्रगल न करना पड़े।'
गौरतलब है कि लखनऊ में आशियाना स्थित खजाना मार्केट में निसार खान फिल्म्स के ऑफिस ओपेनिंग की गई है। साथ ही साथ म्यूजिक वीडियो अल्बम 'जय भोजपुरी' की लांचिंग की है, जिसे 'ग्लोबल आर्ट भोजपुरी' के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में निसार खान और दीप्ति गुप्ता ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने के निर्माता शिवम बरनवाल हैं। वहीं इस गाने को सिंगर आदित्य सिंह ने गाया है। इस गाने को गीतकार मुसाफिर जौनपुरी ने लिखा है, जिसे संगीतकार अजय यादव ने संगीत दिया है।
बता दें कि निसार खान फिल्म्स के ऑफिस की ओपनिंग तथा ग्लोबल आर्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी की लॉन्चिंग के शुभ अवसर पर अभिनेता निसार खान, फ़िल्म निर्माता शिवम बरनवाल, फ़िल्म निर्मात्री प्रीति खान को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए आये हुए अतिथियों में निसार खान के पापा नूर मोहम्मद, प्रोड्यूसर कन्हैया लाल, हाईकोर्ट के एडवोकेट मोहम्मद आसिफ, अभय मिश्रा, मधु सिंह, माही, सचिन, अभिमन्यु, शशि रानी सिंह, एक्ट्रेस दीप्ति गुप्ता, जानवी, डॉली गुप्ता, मधु, आल्या, एक्टर अखिलेश सिंह, जोएब खान, हिंदी फिल्मों के लाइन प्रोड्यूसर मोहम्मद सैफ, कोरियोग्राफर शशांक कुमार, मैनेजर नदीम खान आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।