निजामाबाद थाना क्षेत्र में नहीं रुक रही हैं चोरियां लगातार चोरियों से क्षेत्र वासी दहशत में
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से क्षेत्रवासी दहशत में हैं।चोर बिना भय के क्षेत्र में लगातार चोरियां कर रहे हैं और चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।दर्जनों चोरियों का खुलासा अभी हो भी नहीं पाया था कि निजामाबाद कस्बे में एक कबाड़ की दुकान का शटर तोड़कर चोर नकद सहित लाखों रुपए की सामान उठा ले गए।कबाड़ स्वामी मुन्नीलाल के चिल्लाने के बाद चोर समान लेकर भाग गए।कस्बे में पुलिस को पहुंचने में घंटों लग गए ।सी सी टी वी में कैद फुटेज के बाद भी चोर अभी तक पकड़े नही गए।29 तारीख की रात चोरों ने प्राइमरी विद्यालय डिहवा बारी में स्कूल का ताला तोड़कर 5 बोरी चावल एक बोरी गेहूं और एक सिलेंडर उठा ले गए।स्कूल के प्रधानाचार्य जय प्रकाश यादव ने बताया की 30 अगस्त को जब हम विद्यालय आए तो देखे कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और समान गायब है।प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस विद्यालय में यह तीसरी चोरी है।उन्होंने बताया कि आए दिन विद्यालय परिसर में शराब की खाली शीशी फेकी हुई मिलती है शौचालय की टंकी तक चोर उठा ले जा रहे हैं।उन्होंने कहा की प्रशासन के लोग आकर देखकर चले जाते हैं।वही कंपोजित विद्यालय गौसपुर के प्रधानाचार्य सर्वेश राय ने बताया कि 16 जून की रात हमारे विद्यालय से भी चोरों ने दूसरी बार 5 कुंतल गेहूं और 5 कुंतल चावल उठा ले गए।प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्री बाल छोटी है जिसके कारण आए दिन शराबी आकार विद्यालय में शराब बैठकर पीते हैं।कई बार प्रशासन से शिकायत के बाद प्रशासन के लोग संज्ञान में नहीं लेते।प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों का राशन तक चोर नहीं छोड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग थोड़ा ध्यान दे तो चोरी रुक सकती है और चोर पकड़े जा सकते हैं।मगर प्रशासन के लोग घटना के बाद कभी आते ही नहीं। क्षेत्र में मिट्ठनपुर,मुकुंदपुर, सेंटर वा बाजार,जहागीर पुर,कोठियां असीलपुर,फरिहा आदि जगहों पर हुई लाखों की चोरियों का आज तक पर्दाफाश नहीं हो सका ।पूरे थाना क्षेत्र में चोरों की दहशत बनी हुई हैं चोरियों पर चोरियां होती जा रही हैं मगर चोरियों पर अकुंश लगाने में निजामाबाद की पुलिस विफल है।