डा0 राम शबद मेमोरियल स्कूल सोफीपुर में हुआ सांसद का स्वागत समारोह
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सोफीपुर ग्रामसभा में स्थित डा0 राम शबद मेमोरियल स्कूल में लालगंज के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज का स्वागत सम्मान का आयोजन किया गया था।स्कूल के प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।स्कूल के प्रधानाचार्य दिवाकर यादव ने सांसद का अंगवस्त्रम देकर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने उपस्थित क्षेत्रीय लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की यह जीत मेरी नहीं हुई है यह आप लोगों की, गरीब किसानों माताओं और बहनों की जीत है यह कार्यकर्ताओं की जीत है।सांसद ने कहा की आप लोगों ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ हम पर भरोसा किया है हम आप लोगों के भरोसे को टूटने नहीं देगें । हम जितना हो सकेगा क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।क्षेत्र के लोगों द्वारा शेर पुर से आजमगढ़ मार्ग खराब पर उन्होंने कहा कि इस रोड के लिए नितिन गडगरी जी के यहा कह दिया गया है यह सड़क जल्द ही बनेगी।मोती बाबा सड़क मार्ग बनवाने का भी उन्होंने वादा किया। मंदूरी में किसानों की जमीन हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए जबरदस्ती जो ली जा रही थी उसके लिए सांसद ने कहा की वहां के किसानों को अब धरना देने की जरूरत नहीं है अब वह चैन से रहे अब उनकी जमीन नहीं ली जाएगी।अब जितने में हवाई पट्टी बनी है उतने तक ही सीमित रहेगी अब विस्तार नही होगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य दिवाकर यादव, से स्कूल की महिला टीचर,क्षेत्र के लोग,सपा के तहबर पुर ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद शर्मा,पूर्व महा प्रधान शिवमूरत यादव,अनिल यादव,अरविंद यादव प्रधान,रामदुलार सरोज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।