निजामाबा नई सड़क रोड पर तार पर गिरा विशाल पेड़ फिर जेई का नहीं उठा फोन बिजली विभाग बेखबर विद्युत सप्लाई रात भर चालू रही
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद नई सड़क जनता पैथालोजी के सामने रोड पर पिछली रात बारिश में रात लगभग 12 बजे एक विशाल ढीठोर का पेड़ विद्युत तार पर गिर पड़ा।सबेरे लोग उठे तो देखे विशाल पेड़ विद्युत तार के साथ गिरा है विद्युत सप्लाई भी चालू थी।यह तो गनीमत रही की बारिश हो रही थी लोग घरों से सवेरे घूमने निकले नही वरना कितनी जान चली जाती।लोगो ने कहा की बिजली कटवाने के लिए बिजली विभाग के जेई प्रमोद कुमार के यहां फोन किया जाने लगा मगर उनका फोन उठा ही नही।सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा था।दोनो तरफ चार पहिया वाहनों की लाइन लगी रही।फिर सबेरे साढ़े आठ बजे नगर पंचायत से सफाई नायक हरेंद्र यादव और वकील अहमद किसी तरह से बिजली सप्लाई बंद करवाए और अपने कर्मचारियों को लेकर पेड़ कटवाकर रास्ता चालू करवाए तब किसी तरह से आवागमन चालू हो सका।बिजली विभाग के किसी कर्मचारी का पता तक नहीं चला।इसी तरह दो तीन दिन पहले डोडव पुर सोनकर बस्ती में ट्रांसफार्मर धू धू कर जल रहा था गांव वाले जेई को फोन लगाते रहे और जेई फोन नहीं उठाए वह तो गांव वाले किसी तरह आग पर काबू पाए वरना कितनी जाने जाती । वही घटना नई सड़क पर थी बिजली की सप्लाई रात भर चालू थी संयोग था की कोई बिजली के संपर्क में नहीं आया वरना कितनी जान चली जाती। ऐसे बिजली विभाग के अधिकारी हैं कि घटना होने के बाद देखने भी नही पहुंचते।