नवागत उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल गुप्ता ने कार्यभार संभाला
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। सरल हृदय मृदुल व्यवहार के उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल गुप्ता ने निजामाबाद उपजिलाधिकारी का पद भार ग्रहण किया।2016बैच के पी सी एस अधिकारी अतुल गुप्ता वाराणसी के मूल निवासी हैं।उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा वाराणसी में हुई। आगे की शिक्षा एम्स नागपुर में हुई।उन्होंने आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील में 8 महीने न्यायिक पद पर रहे 5 महीना सदर में न्यायिक पद पर रहने के बाद 1 महीने से उपजिलाधिकारी सदर के पद थे।निजामाबाद के उपजिलाधिकारी का चार्ज लेने के बाद उन्होंने मीडिया के लोगों से बातचीत में बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को त्वरित रूप से न्याय देने की रहेगी।उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।किसी भी व्यक्ति के साथ भेदवाव नही करूंगा। आइजीआर एस पर विशेष ध्यान होगा।धारा 24 आदि का निस्तारण समय से होगा।कोर्ट की फाइलों का विधि सम्मत निस्तारण किया जायेगा।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होगा।हमसे कोई भी व्यक्ति कभी भी मिल सकता है।उसके लिए हमारा दरवाजा सदैव खुला रहेगा।हमारी प्राथमिकता होगी कि आमजन को न्याय मिल सके।उक्त बातें नवागत उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कही।