Nizamabad नवागत उपजिलाधिकारी ने जनता की सुनवाई का समय दो घंटे किए
प्रेम प्रकाश दुबे
निजामाबाद आजमगढ़।नवागत उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने निजामाबाद तहसील का चार्ज लेते ही बहुत कुछ चीजों में बदलाव कर दिए।पूर्व के उपजिलाधिकारी जहां सवेरे दस बजे से ही जनता दरबार लगाने बैठ जाते थे और यह जनता दरबार रात आठ बजे तक चलता था और जनता रात तक भीड़ लगाई रहती थी।मगर नवागत उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने जनता की शिकायतों का समय दस बजे से बारह बजे तक निर्धारित कर दिए है अब जनता की शिकायतों का समय मात्र दो घंटे रहेगा।उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने बताया कि भीड़ लगाने से क्या फायदा जनता की समस्या सुनकर उनका समाधान जरूरी होना चाहिए।अब उनके चेंबर में मात्र दो दो फरियादी जाकर अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं।उससे ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है।उपजिलाधिकारी ने बताया कि तीन दिन में हमने चालीस लोगों की शिकायतों का निस्तारण पूरी तरह कर दिया है ।चेंबर के बाहर लोगों की काफी भीड़ जमी थी मगर उपजिलाधिकारी दो दो लोगों को बुलाकर उनकी समस्या सुनकर उसका समाधान कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हम भीड़ जुटाकर हम किसी भी फरियादी की समस्या का समाधान नहीं कर पाएंगे।उन्होंने बताया कि हम उतने ही लोगों को बुला कर उनका समस्या को सुनकर उनके क्षेत्र के लेखपाल राजस्व निरीक्षक को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान का निदान कर दे रहे हैं ।जहां विवाद का निपटारा नही हो पा रहा है वहां हम स्वयं राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर विवाद का निपटारा कर रहे हैं।हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्या का समाधान हो सके।