Gorakhpur टीसी पद के नाम पर 10 लाख कीः फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवक को दिया धोखा
एसपी ओझा
गोरखपुर के युवकों ने कोलकाता में रेलवे टीसी पद दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। खजनी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर देवरिया के रूद्रपुर निवासी अनुभव पांडेय और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित रामकरण यादव, जो उनवल के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात अपने पुरोहित के रिश्तेदार अनुभव पांडेय से हुई थी। अनुभव ने दावा किया कि 10 लाख रुपये खर्च करने पर वह रामकरण के बेटे संदीप यादव को
रेलवे ग्रुप सी के टीसी पद पर नियुक्त करवा देंगे।
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की ठगी
दरअसल, ठगी का शिकार हुए रामकरण जुलाई 2018 में अनुभव की बातों में आ गए और उन्हें 5 लाख 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद बचे हुए 4 लाख 50 हजार रुपये भी
अलग-अलग तारीखों में दे दिए गए। अनुभव ने इसके बदले
संदीप को कोलकाता में रेलवे टीसी पद के लिए फर्जी नियुक्ति
पत्र सौंप दिया। जब संदीप हावड़ा डिविजन स्थित रेलवे
ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ज्वाइन करने पहुंचा, तो उसे पता चला कि
नियुक्ति पत्र नकली था
पैसे मांगने पहुंचे युवक को मिली जान से मारने की धमकी 10 अगस्त को संदीप अपने एक मित्र के साथ अनुभव पांडेय के घर पैसे मांगने पहुंचा, लेकिन वहां अनुभव और उनके परिवार ने गाली-गलौज की और पैसे वापस देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
अब खजनी पुलिस ने अनुभव पांडेय, भावना पांडेय, अर्चना पांडेय, कमलेश पांडेय और किरन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।