करिश्मा कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'सइयां सिपाही देवरा किसान' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कड़ का गाया हुआ गाना सुनते ही मिजाज मस्त हो जाता है। उनकी मधुर आवाज कानों में मिसिरी से घोल देती है। वहीं बात करें भोजपुरी सिनेमा सनसनी अदाकारा माही श्रीवास्तव की तो वह फिल्मों और गानों में अपनी अदाकारी से महफ़िल लूट लेती हैं। हर वर्ग के दर्शकों के बीच फ़िल्म जया से अपनी अलग छाप छोड़ चुकी माही श्रीवास्तव आने वाली फिल्म 'लॉटरी' को लेकर फिर से सुर्खियों में है, वहीं म्यूजिकल वीडियो सांग में भी वह अपनी अदाओं और नृत्य कला से सबका मन मोह लेती हैं। वह भोजपुरी घर-परिवार और संस्कृति से जुड़े खाँटी भोजपुरी गानों में हमेशा नजर आती हैं, जिससे उनके फैंस की तादाद में काफी इजाफा तो हो ही रहा है, साथ ही ऑडियंस के बीच वह लोकप्रियता भी हासिल कर रही हैं। ऐसे में सिंगर करिश्मा कक्कड़ का गाया हुआ और अदाकारा माही श्रीवास्तव की शानदार अदाकारी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत 'सइयां सिपाही देवरा किसान' लोगों के बीच आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को जहां अपनी खास शैली में सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने गाया है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने ब्लू कलरफुल साड़ी पहने इंडियन लुक में कमाल की अदायगी किया है।
भोजपुरी माटी से जुड़ा यह लोकगीत 'सइयां सिपाही देवरा किसान' जय जवान जय किसान का नारा बुलंद कर रहा है। इसके वीडियो में दर्शाया गया है कि एक बहु अपने ससुराल में पूरे परिवार की तारीफ करती हुई दिख रही है। वह अपने सौभाग्य को लेकर काफी खुश है। उसे मायके के जैसा फील आ रहा है। उसका पति फौजी जवान देश की सेवा में रत है और देवर किसान है, जो खेतों में अन्न उपजाकर देश के लोगों पेट भरता है। इस गाने के वीडियो में बहु के रूप में माही श्रीवास्तव नाचते झूमते हुए कह रही है कि...
'ससुरा में आके भाग जागा, पियाजी से दिल हमार लागल, ओसही मिलल परिवरवा, चाहे जइसे राम जी से माँगल, एगो रहे सीमवा प एगो रहे खरिहनवा रामा, सइयां सिपहिया हमर देवरा किसनवा रामा...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'सइयां सिपाही देवरा किसान' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने खास अंदाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं से गरदा उड़ाया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड सनी, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।