घंटों धू धू कर जलता रहा ट्रांसफार्मर मगर निजामाबाद जेई का फोन उठा ही नही
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के डोडव पुर ग्राम सभा में सोनकर बस्ती के घनी आबादी के बीच ग्यारह हजार का तार और ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। करीब पचास परिवारों के बीच से इस ट्रांसफार्मर में अधिकांश शार्ट सर्किट होती रहती है। ग्रामवासियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर में यह तीसरी बार शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के कारण धू धू कर जल रहा था ग्रामवासियों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।ग्राम वासियों और ग्राम प्रधान ने बताया की ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग की खबर बिजली विभाग के जेई प्रमोद कुमार को देने के लिए फोन किया जा रहा था मगर बिजली विभाग का जेई प्रमोद कुमार का फोन उठा ही नही।ग्रामवासियों में बिजली विभाग और जेई के खिलाफ काफी आक्रोश है और आग लगने के कारण पूरे गांव में दहशत भी बनी हुई है ।ग्राम वासियों में उदयभान मौर्य,बिंदु सोनकर, ध्रुप सोनकर, बेचन सोनकर,धर्मेंद्र सोनकर,गीता देवी, सुग्गी देवी, उमा मौर्य,गुड्डी सोनकर मानती सोनकर आदि लोगों ने बताया कि पिछली बार ट्रांसफार्मर में लगी आग से दो गाय और दो बकरी जल कर मर गई थी ग्रामवासियों ने बताया कि बिजली विभाग में कई बार ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया मगर आज तक कोई कारवाई नहीं हुई।घनी आबादी के बीच लगे ट्रांसफार्मर में हमेशा शार्ट सर्किट होती रहती है।सोनकर बस्ती के अधिकांश पुरुष लोग रोजी रोटी के लिए निजामाबाद कस्बे में ही दिनभर रहते है केवल महिलाए ही घर रहती हैं। महिलाएं ने रोते हुए बताया कि यहां हमेशा खतरा बना रहता है हम लोगों की जिंदगी हमेशा पत्तों पर रहती है कब ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगता है पता ही नही चलता है जिसके कारण पूरे गांव वाले दहशत में जी रहे है।