फरिहा ,शेख मसूद स्कूल में हुआ गोष्ठी का आयोजन,हिंदी दिवस से पूर्व हुई गोष्ठी,बच्चों ने लिया हिंदी बोलने का संकल्प
फरिहा आजमगढ़,शेख मसूद स्कूल में हुआ गोष्ठी का आयोजन,हिंदी दिवस से पूर्व हुई गोष्ठी,बच्चों ने लिया हिंदी बोलने का संकल्प.निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सरायमीर रोड पर स्थित प्रतिष्ठित शेख मसूद स्कूल
के प्रांगण में प्रधानाचार्य आजम अशफाक ने हिंदी दिवस से पूर्व एक गोष्ठी का आयोजन किया
जिसमें उन्होंने बच्चों से संकल्प दिलवाया की हिंदी दिवस और हिंदी सप्ताह में शुद्ध हिंदी बोलने और लिखने का प्रयास किया जाए.इससे हमारे मातृ भाषा का सम्मान बढ़ेगा और हम मातृभाषा में अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे,वही संस्थान की निर्देशिका आसमा मसूद ने कहा कि मातृभाषा के प्रयोग से हमें एक जुटता आती है,और हम एक दूसरे के बिल्कुल निकट होते हैं.इसलिए हमें मातृभाषा को मजबूत करने में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए.इस अवसर पर अनेक गण मान्य लोग उपस्थित रहे,अन्त में स्कूल के प्रबंधक शेख अहमद मसूद ने सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।