भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त निजामाबाद नगर पंचायत की सफाई की खुली पोल जलाशय में तब्दील हुई सड़कें
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद में दो दिन से हो रही रात भर गरज और चमक के साथ हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है हर तरफ पानी ही पानी हो गया है किसानों के खेतों में पानी भर गया है पानी निकालने के लिए सड़के तक तोड़ी जा रही है अभी तक किसान पानी के लिए परेशान थे अब ज्यादा पानी हो गया है उसके लिए परेशान है कि कैसे खेतों से पानी निकला जाय हर तरफ पानी ही पानी हो गया है।कस्बे के दुकानदार परेशान है कि बारिश की वजह से ग्राहक नही आ रहे है उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही है तो रोजमर्रा काम करके घर गृहस्थी संभालने वाले भी काम के लिए परेशान है।दो दिन की ही बारिश ने सभी लोगों को प्रभावित कर दिया है।अब तो लोग बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे है तो वही तेज बारिश से नगर पंचायत निजामाबाद की हालत बद से बदतर हो गई कस्बे की सड़के दरिया में तब्दील हो गई ।रात भर मूसलाधार बारिश के साथ तेज आवाज एवं चमक के साथ बादलों की गरगराहट एवं तेज बिजली की चमकने से नगर वासियों को रातभर इंद्रदेव अट खेलिया करते रहे ।तेज बारिश बादलों की गड़गड़ाहट एवं तेज चमकते आसमानी बिजली ने ऐसी भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी थी कि नगर वासी भयभीत होने पर मजबूर हो गए वहीं तेज बारिश ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नगर पंचायत में सफाई और नालियों की दुर्दशा बयां कर रही थी ।बारिश का पानी नाली खीच ही नही रही थी और बारिश का पानी जगह जगह जमा दिखा नालों की स्थिति तो पूछिए ही मत नालों का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था।कस्बे की सड़के जलाशय बन गई थी। कस्बे की यही स्थिति हर वार्डो की हो गई हैं।वहां की भी नालियां आदर्श नगर पंचायत की सफाई की पोल खोल रही है।