रिपोर्ट राजेंद्र यदव
फरिहा आजमगढ़,मनमानी पर उतारू निजामाबाद पुलिस,दो महीना बाद भी चोरी का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,पीड़ित ने दोबारा दिया प्रार्थना पत्र,फिर से मिला वहीं आश्वासन वाला झुन झुना,निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा निवासी फैजान अहमद की फरिहा चौक पर पुलिस बूथ के बिल्कुल सामने पेय पदार्थ की दुकान है.पीड़ित फैजान अहमद 23 जुलाई सन 2024 को दोपहर 1:00 बजे दुकान का शटर बंद करके सामान की खरीदारी करने के लिए बिंद्रा बाजार गए,वापस आने पर उन्होंने देखा कि आधा शटर खुला हुआ है,और लाकर तोड़कर उसमें रखा 37720 रुपया गायब है.पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल का बेचा हुआ ₹25000 और 12720 बिक्री का भी दुकान में रखा हुआ था,पीड़ित परेशान होकर चोरी की लिखित सूचना चौकी इंचार्ज फरिहा प्रमोद कुमार सिंह को दिया.चौकी इंचार्ज ने कहा कि यदि आपको किसी पर शक हो तो बताइए.पीड़ित ने कहा कि जब हमने किसी को नहीं देखा है तो हम कैसे बताएं,इस पर चौकी इंचार्ज फारिहा ने कहा कि हम अपने हिसाब से जांच पड़ताल करेंगे.अफसोस दो महीना होने वाला है,परंतु न तो अभी तक मुकदमा दर्ज हुआ और ना ही चोरी का खुलासा हुआ,पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर है.थाना अध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव से बात करने पर उन्होंने कहा कि मुझको आज जानकारी हुई है मामला पुराना है जांच पड़ताल करवा रहा हूं।