निजामाबाद उपजिलाधिकारी ने अवैध मिट्टी खनन में तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ करवाए मुकदमा।
निजामाबाद आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बुढ़हांन पट्टी गांव में उपजिलाधिकारी निजामाबाद डाक्टर अतुल गुप्ता के निर्देश पर नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह और निजामाबाद थाना कि पुलिस ने उक्त गांव में हो रहे अवैध खनन को रूकवाया और तीन जेसीवी मालिक और एक ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ जिसमे दो जेसीबी मालिक ज्ञात और एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर अज्ञात मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए।मौके पर दो जेसीबी को थाने भेज कर सीज करवाए। उक्त गांव में प्राइमरी स्कूल के बगल में जो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आता है उसी स्थान पर खनन माफिया अवैध ढंग से मिट्टी निकाल कर बेच रहे थे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और उपजिलाधिकारी निजामाबाद को प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार निजामाबाद आदर्श कुमार सिंह को खनन वाले स्थान पर भेज कर गाड़ियों को सीज कर विधिक कार्यवाई किए है।उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता के इस कदम से जेसीबी चालको जो अवैध मिट्टी खनन में लिप्त थे दहशत व्याप्त हो गई है।ग्रामवासियों ने बताया कि महीनो से जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन हो रहा था और करीब पांच सौ ट्राली मिट्टी निकाली गई थी।मगर निजामाबाद के नवागत और काफी तेज कड़े उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता के संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत कड़ा कदम उठाते हुए जेसीबी को सीज करवा दिए और जितने लोग उसमे संलिप्त थे उनके खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाए। उपजिलाधिकारी के इस कदम से क्षेत्रवासियों में खुशी और उनके कार्य की प्रशंसा की जा रही है।