Nizamabad भारी पुलिस की मौजूदगी में डोडोपुर का ट्रांसफार्मर लगा
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।उपजिलाधिकारी निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता के समक्ष शनिवार को तहसील दिवस पर डोडोपुर ग्रामसभा के सोनकर समुदाय के और जोगी समुदाय की बहुत सी महिलाएं बिजली की समस्या के लिए आए हुए थे।सोनकर समुदाय के लोग ट्रांसफार्मर आबादी के बीच लगने नही दे रहे थे तो जोगी समुदाय की महिलाए ट्रांसफार्मर वही पर लगवा कर बिजली सप्लाई चालू करवाने की मांग कर रही थी।क्योंकि लगभग 20 दिनों से बिजली सप्लाई बाधित चल रही थी।उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर बिजली विभाग के एस डी ओ से बात करके तीन दिनों का समय लेकर ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहे थे।आज तीन दिनों के बाद ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एस डी ओ अजय मिश्रा जेई प्रमोद कुमार,दत्तात्रेय जेई पुनीत साहू बिजली कर्मचारियों को लेकर पहुंचे तो तो सोनकर समुदाय की तरफ से विरोध होने लगा।वह लोग दूसरे जगह लगाने के लिए कहने लगे।भारी विरोध को देखते हुए एस डी ओ ने निजामाबाद थाना प्रभारी को फोन से घटना की जानकारी दी।नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह घटना की सूचना पर भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर वही पर लगवाए। एस डी ओ ने बताया की दूसरे जगह हटाने में लगभग 15 लाख का खर्च आ रहा है।स्टीमेट बनाकर भेजा गया है पास हो जायेगा तो दूसरे जगह हटेगा।बीस दिनों के बाद आज ट्रांसफार्मर लगने के बाद किसी तरह से बिजली सप्लाई चालू हो सकी।