निजामाबाद पंचमी की गश्त शोभायात्रा निकाली गई
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।आज शाम भरत मनावन पंचमी गश्त शोभायात्रा अयोध्या का प्रतीक जनता इंटर कालेज से राम को मनाने के लिए लाव लश्कर के साथ भरत, शत्रुघ्न,विश्वामित्र,राजा जनक नगर के लोगों के साथ रथ पर बैठकर एक शोभा यात्रा निकाली गई। उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह ने सभी झाकियों की आरती उतारी । इस शोभा यात्रा में घोड़े,हाथी,रथ, डी जे के साथ नगर के लोग झूमते हुए भक्त पूर्ण संगीत के बीच नाचते गाते चल रहे थे तो वही वाराणसी की विशिष्ट झाकियां जिसमे काली,दुर्गाजी,शीतला जी, संकटा जी साथ साथ चल रही थी।कस्बे के लोग जगह जगह शोभा यात्रा को रोक रोक कर उनका स्वागत और उनकी आरती कर रहे थे।यह शोभायात्रा,जनता इंटर कालेज से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा होते हुए ठाकुर द्वारा चौक,काली जी मंदिर,देवकी चौराहे से ग्रामीण बैंक होते हुए पुल चुंगी तक जाकर वापस पुरानी सब्जी मंडी फिर देवकी चौराहा होते हुए गल्ला मंडी सदानंद बरनवाल के घर होते हुए पुराना नगर पंचायत होते हुए चित्रकूट का प्रतीक शिवाला घाट भगवान राम को मनाने पहुंचे।शोभा यात्रा में उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता ,नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह भी सुरक्षा व्यवस्था को देखने आ पहुंचे।इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश चौरसिया,विजय कुमार चौरसिया,गुलाब जायसवाल,पप्पू रावत,अरुण कुमार,श्याम प्रकाश एडवोकेट आदि लोग शोभा यात्रा के साथ साथ चल रहे थे।सुरक्षा व्यवस्था में तैनात प्रशासन के लोग शोभा यात्रा के साथ साथ चल रहे थे।