Nizamabad वन गमन की शोभायात्रा निकाली गई
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद की परंपरागत रामलीला किसी एक स्थान पर न होकर नगर के विभिन्न स्थान पर अलग अलग प्रतीक स्थानों पर प्रतिदिन मनाई जाती है।जिसमे पात्र चलते हुए रामलीला का मंचन करते हैं।कस्बे के भक्तगण लीला को देखने के लिए उनके साथ साथ भजन कीर्तन करते हुए चलते हैं।रामलीला के आज तीसरे दिन भगवान राम लक्ष्मण सीता जी के साथ गुरु वसिष्ठ आश्रम (गुरु द्वारा चरण पादुका साहिब) से आज्ञा लेकर वन गमन को प्रस्थान करते हैं।गुरुद्वारे से वन गमन के लिए भगवान राम लक्ष्मण सीता जी की एक शोभा यात्रा निकाली गई।इस शोभा यात्रा में रथ को सजाकर उसमे राम लक्ष्मण सीता जी बैठकर नगर के पोस्ट आफिस,ठाकुर द्वारा चौक होते हुए सिंह बेर आश्रम का प्रतीक सदानंद बरनवाल के यहां जाते हैं ।नगर के लोगों ने जगह जगह शोभा यात्रा को रोककर भगवान की आरती करते रहे।शोभा यात्रा के साथ भक्तगण रामचरित मानस का पाठ करते जा रहे थे।शोभा यात्रा के साथ थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,उपनिरीक्षक ,वरिष्ट उपनिरीक्षक सविंद्र राय, उपनिरीक्षक कैलाश यादव,सुधीर पांडेय,का0 मुलायम यादव,कृष्ण चंद सहित दर्जनों पुलिस के जवान शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे।शोभा यात्रा में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीप्रकाश चौरसिया,विजय चौरसिया,पप्पू रावत,चंदन रावत,विजय साहू, प 0 हरिहर पाठक सहित सैकड़ों भक्तगण साथ साथ चल रहे थे।