आजमगढ़ धरना प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में दारा सिंह चौहन दरोगा प्रसाद सरोज राम दर्शन यादव की कोर्ट में पेशी
थाने के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के मुकदमे में सोमवार को प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज तथा पूर्व विधायक राम दर्शन यादव एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। न्यायालय ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की है। वर्ष 2001 में जहानागंज थाने में पार्टी के एक कार्यकर्ता के उत्पीड़न के विरोध में समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, सांसद दारा सिंह चौहान तथा पूर्व विधायक राम दर्शन यादव के नेतृत्व में लगभग 300 लोगों ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने ईट पत्थर चलाएं जिससे सड़क पर गुजर रही रोडवेज की बस के शीशे छतिग्रस्त हो गए। तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत राय ने दरोगा सरोज, दारा सिंह चौहान रामदर्शन समेत सात लोगों के विरुद्ध नामजद तथा लगभग 300 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में अब गवाही की प्रक्रिया चल रही है।सोमवार को सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद दरोगा सरोज तथा पूर्व विधायक राम दर्शन यादव व अन्य तीन आरोपियों ने कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराई। किसी से गवाह के कोर्ट में उपस्थिति ना होने पर न्यायालय ने अगली तिथि 24 अक्टूबर नियत कर दिया।