Nizamabad नवागत थाना प्रभारी ने किया कस्बे सहित क्षेत्र में की पेट्रोलिंग
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज संभालते ही क्षेत्र में अपनी धमक बनानी शुरू कर दिए।निजामाबाद थाना क्षेत्र में लगभग बीस चोरियां हो चुकी हैं और किसी भी चोरी का खुलासा पूर्व थानाध्यक्ष महोदय नही कर पाए।चोरियों को चुनौती के रूप में लेते हुए नवागत थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र के सेंटरवा बाजार,नेवादा बाजार,असील पुर,फरिहा,रसीद गंज,शेरपुर तिराहा,नंदनगर बाजार,श्रीनगर,रघुनाथ पुर आदि संवेदनशील जगहों का सघन दौरा किए।कस्बे में बनी मूर्तियों के पंडालों की पेट्रोलिंग भी किए।उन्होंने सभी पंडाल के लोगों से बात करते हुए बताए कि सभी पंडाल के लोग अपने अपने पंडाल में बालेंटियर नियुक्त करे।पंडाल का संपर्क बिजली के तार से न रहे।पंडाल के लोग बालू पानी की व्यवस्था करके रखे रहे। डी जे ज्यादा तेज आवाज में नहीं बजाएंगे।थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उमेश सिंह,कमला पटेल,शुभम त्रिपाठी का0 मुलायम यादव कृष्ण चंद सहित कई दर्जन पुलिस के जवान साथ साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे।यह पेट्रोलिंग फरहाबाद तिराहा से शुरू होकर पुरानी सब्जी मंडी,घूरीपुर मोड़,सोसायटी होकर स्टेट बैंक,कसाई मुहल्ला,थाना मोड़,ठाकुर द्वारा चौक,देवकी चौक, झिंकरिया मोहल्ला होते हुए फरहाबाद तिराहा पर जाकर समाप्त हुई।