Nizamabad आगामी त्यौहारों को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। आगामी त्योहारों धनतेरस,दीपावली,भैयादूज, छठ पूजा को देखते हुए आज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई।इसमें त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अनुरोध किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता और सी ओ सदर अनंत चंद्रशेखर ने किया।उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने उपस्थित लोगों से रूबरू हुए और कहे कि यह त्यौहार आप सभी लोगो का है इसे मिलजुल कर मनाए। यहां के लोग आपस में मिलजुल कर हर त्यौहार मनाते है।यहां के सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेते हैं।यहां की गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल दी जाती हैं फिर भी अगर किसी को कोई दिक्कत या समस्या हो तो निःसंकोच बताए उसे दूर किया जायेगा।उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने ने हर लक्ष्मी पूजा पंडाल के समिति के लोगों को सख्त हिदायत दिए कि हर कमेटी के लोग गाइड लाइन का पालन करें। लिमिट से ज्यादा तेज आवाज में डी जे बजाना किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा। डीजे की आवाज 40 डेसीबल तक हो। हर साल काफी ऊंचाई पर डीजे बाध कर देर रात तक कंपटीशन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।जो इसका उलंघन करेगा उसके ऊपर सख्त करवाई की जाएगी।उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमारे कर्तव्य दूसरे की खुशियों से है हम आप के उस कदम का स्वागत करेंगे जो न्याय हित में है मगर हम उसके खिलाफ सख्त करवाई करेंगे जिसके कारण दूसरे लोगों को कष्ट पहुंचे हार्ट अटैक हो जाए उसके खिलाफ सख्त करवाई करेंगे। पटाखा की दुकान कस्बे से दूर राहुल माध्यमिक जू0 स्कूल में निर्धारित जगह पर बेचने की सलाह दी।हर पटाखा बेचने वालों से जूट का बोरा भिगो कर और पानी रखने की सलाह दिए।उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को त्यौहारों में नगर में साफ सफाई के लिए सख्त हिदायत दिए और बिजली विभाग को भी बिजली के लटके तारों को ठीक करने और विद्युत सप्लाई के लिए सचेत किए।सी ओ सदर अनंत चंद्रशेखर ने हर पंडाल के लोगों से अपने पंडाल को विद्युत तारों से दूर बनाने के लिए कहे और हर पंडाल के लोग अपने पंडाल में बालू पानी रखे और हर पंडाल के लोग अपने अपने बालेंटियर रखे जिससे पंडाल में दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न पहुंचे। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी को नई परंपरा शुरुआत की इजाजत नहीं दी जाएगी।सर्राफा व्यापारियों को थाना प्रभारी ने बताया की धनतेरस में आप लोगों के लिए पुलिस की जबरदस्त व्यवस्था रहेगी फिर भी अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति रेकिंग करता हुआ दिखाई पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।भैया दूज मेले के लिए पुलिस की सुरक्षा के लिए जबरदस्त व्यवस्था की गई है। हर चौराहों नुक्कड़ों पर सीसी टीवी कैमरा और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।मेले में सादे वेश में और वर्दी में अतिरिक्त पुलिस के जवान चक्रमण करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि त्योहारों में खलल डालने वाले बक्शे नही जायेगे। नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नई परंपरा की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी पुलिस आप लोगो की सुरक्षा में हमेशा तैयार है आप लोग सहयोग करें।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,क्षेत्राधिकारी सदर अनंत चंद्रशेखर थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ट उपनिरीक्षक सविंद्र राय,उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक कमला पटेल, उपनिरीक्षक फरिहा चौकी प्रभारी अनिल सिंह, उमेश सिंह, शुभम त्रिपाठी,दिलीप आनंद,महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता,रुचि तिवारी,का0 मुलायम यादव,कृष्ण चंद ,सभी मीडिया के लोग, लक्ष्मी पंडाल के लोग,नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन,पिंटू सिंह,प्रकाश चौरसिया, कस्बे के संभ्रांत नागरिक और व्यापारी ग्राम प्रधान सतेंद्र चौहान,मोती यादव ,गुड्डू यादव,धर्मेंद्र यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।