Nizamabad हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रघुनाथपुर का मेला
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।स्थानीय तहसील के अंतर्गत रघुनाथपुर का ऐतिहासिक मेला काफी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।यह मेला लगभग 75 वर्षो से अनवरत लगता हुआ आ रहा है।मेला जिस स्थान पर लगता है वहां पर ब्रम्ह बाबा का स्थान है जिससे लोगों की आस्था उस स्थान से ज्यादा जुड़ी हुई है और क्षेत्रवासियों का मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। मेले में बच्चों, महिलाओं तथा नवयुवकों ने चाट चाउमीन,बर्गर,पानीपुरी,का स्वाद चखा।मिठाई,फल,फूल,अंडा,सब्जी,पान मशाला,आइस्क्रीम,लकड़ी की दुकानें,मिट्टी के बर्तन,मिट्टी के खिलौने,प्लास्टिक के खिलौने,प्लास्टिक के बर्तन,लाई चूड़ा,चना चाट,गट्टा,जलेबी की भीनी भीनी खुशबू मेलार्थियों को मदमस्त कर रही थी तो वही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से केले की भारी बिक्री की जा रही थी। बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीददारी की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी। मेले में इस बार पांच स्थान पर मां दुर्गा की आकर्षक व भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई थी जिसका पट खुलते ही आस्थावानो का रेला दर्शन के लिए उमड़ पड़ा और कतार बद्ध होकर लोग दर्शन करते रहे।हर मूर्ति पंडालों के बीच सजावट में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची थी।हर पंडाल की मूर्तियां मन को मोह ले रही थी।रानी की सराय और निजामाबाद के बीच में रोड पर कई गांवों के बीच पड़ने वाले इस मेले में लोगों की अपार भीड़ जुटी रही।प्रशासन को मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एक चुनौती रहती है क्योंकि यह मेला सड़क पर ही कई किलोमीटर के दायरे में लगता है और अराजक तत्व भी सक्रिय रहते है इस लिए प्रशासन के लोग बराबर मेले में चक्रमण करते रहते है।ब्रम्ह बाबा स्थली पर लगने वाले मेले में परंपरागत तरीके से राम रावण युद्ध की लीला हुई इसके बाद देर शाम रावण के पुतले का दहन किया गया।मेले की सुरक्षा की दृष्टि से नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ट उपनिरीक्षक सविंद्र राय,उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय,उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक कमला पटेल,उपनिरीक्षक कैलाश यादव,उपनिरीक्षक उमेश सिंह,महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता, म0का0 रुचि तिवारी का0 मुलायम यादव,संतोष तिवारी,कृष्णचंद,सौरभ पाल सहित भारी पुलिस के जवान मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।