चारों भाइयों का मिलन देख जयकारों से गूंजा कस्बा निजामाबाद
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद का ऐतिहासिक भरत मिलाप चारों भाइयों के मिलन और राम को राजगद्दी के साथ संपन्न हुआ।हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज शनिवार को निजामाबाद के रामलीला समिति द्वारा ठाकुरद्वारा चौक पर भरत मिलाप और राम को राजगद्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे ठाकुर द्वारा चौक को विद्युत झालरों और गुब्बारों से सजाया गया था।ठाकुरद्वारा चौक पर टेंट और कुर्सी की व्यवस्था रामलीला समिति द्वारा की गई थी।इस अवसर पर ठाकुर द्वारा चौक पर आयोजित भरत मिलाप समारोह का उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता द्वारा चारों भाइयों राम भरत लक्ष्मण एवम शत्रुघ्न के साथ सीता जी एवम हनुमान जी की आरती उतार कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद समिति के लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता और नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।उपजिलाधिकारी द्वारा भगवान की आरती देखकर दर्शक भाव विभोर होकर पुष्प वर्षा करते हुए गगन भेदी जयकारे लगाए।लगभग डेढ़ दर्जन कलात्मक व सजीवता पूर्ण झाकियां निकाली गई।प्रतापगढ़ के आए हुए कलाकारों के प्रस्तुतिकरण को देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकी और जागरण के गीतों पर श्रोता झूमते रहे और झाकियों के सुंदर प्रस्तुतिकरण पर मंत्र मुग्ध होकर देर रात तक दर्शक बैठे रहे। कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य,शिव पार्वती नृत्य,काली नृत्य,महिषासुर वध,राम बन गमन, कृष्ण राधा बरसाने की होली,लव कुश राम युद्ध,देश प्रेम से ओत प्रोत झाकियों को दर्शकों ने सराहना की।झाकियों को देखने के लिए भीड़ खचाखच भरी भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कार्यक्रम को कुछ समय तक रुकवाना पड़ा प्रशासन के लोगों ने कड़ी मेहनत की तब भीड़ नियंत्रित हुई।प्रशासन की तरफ से निजामाबाद नवागत थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ट उपनिरीक्षक सविंद्र राय,उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय, उपनिरीक्षक कैलाश यादव,उपनिरीक्षक कमला पटेल,उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, का0 अजय कुमार जायसवाल, का0सौरभ पाल, का0 मुलायम यादव म0उप 0नि0 सानिया गुप्ता आदि लोग सुरक्षा में तैनात रहे।