Nizamabad रघुनाथपुर दुर्गा मंदिर पर हुआ कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम सभा में स्थित दुर्गा मंदिर पर नवरात्र के अंतिम दिन हुआ कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन। दुर्गा मंदिर के रखरखाव की जिम्मेदारी लिए हुए पंडित उमाकांत तिवारी ने नवरात्र के अंतिम दिन किया कन्या पूजन और भव्य भंडारे का आयोजन। नवरात्र में कन्या पूजन का बहुत अधिक महत्व होता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्या पूजन करने से ही व्रत पूर्ण माना जाता है राम नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है ।इस मंदिर के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे उमाकांत तिवारी ने कहा कि इस मंदिर से हमारी गहरी आस्था जुड़ी हुई है।इसीलिए हम बंबई रहते हुए हर नवरात्रि में रघुनाथ पुर गांव आकर माता के मंदिर पर नौ दिन पूजा पाठ करते हुए नव देवकन्याओं का पूजन करके उन्हे भोजनोप्रांत यथा संभव दान दक्षिणा देकर विदा करते है देव कन्याओं का आशीर्वाद लेकर तब व्रत का पारण करते हैं। मंदिर पर हर नवरात्रि में कन्या पूजन उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है।जिसमे क्षेत्र वासियों और ग्राम वासियों ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मंदिर पर पहले एक पुजारी पूजा करने के लिए रखा गया था।जिसका खर्च उमाकांत तिवारी दिया करते थे। मंदिर पर दो बार चोरी होने की वजह से पुजारी को हटा दिया गया अब मंदिर पर पूरे साल सुबह शाम पूजा उमाकांत तिवारी के भाई प्रमोद तिवारी करते हैं।इस भंडारे में ,ग्रामप्रधान चनई यादव,रामसमुझ चौहान,संतोष सिंह, प्रिन्स तिवारी,पंकज तिवारी,विजय बहादुर तिवारी,शुभम दुबे,प्रमोद तिवारी,बीरेंद्र यादव,मनोज यादव,मनोज सिंह,बृजकिशोर यादव अवनीश यादव, झीनकू सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामवासियों ने भंडारे का आनंद लिया।