उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने जमीन कटघर में तीन महीने से अवरुद्ध रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाए
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।उपजिलाधिकारी निजामाबाद डाक्टर अतुल गुप्ता की काम करने की शैली निराली है।वह सही काम तुरंत करते हैं गलत काम को बर्दास्त नही करते हैं।जनता के शिकायतों की सुनवाई वह रोज दस बजे से बारह बजे तक करते हैं।दो दो फरियादी को अपने चेंबर में बुलाकर उनकी समस्या को सुनकर उसपर करवाई करते हैं।उसके बाद तहसील का काम निपटाते हैं।तीन बजे के बाद क्षेत्र की पड़ी शिकायतों को निपटाने के लिए नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह को साथ लेकर मौका देखने निकल जाते हैं और रात आठ बजे तक क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का निपटारा करते हैं। कम समय में ही उपजिलाधिकारी ने जटिल से जटिल समस्या का निपटारा कर दिए जिससे क्षेत्र में उनकी ईमानदारी और काम करने की शैली की चर्चा जोरों पर है।गरीबों,शोषितो, असहायों की शिकायतों का निस्तारण तुरंत मौके पर जाकर करते हैं जिससे उन लोगों के अंदर एक उम्मीद की किरण और विश्वास जगा दिए है उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल गुप्ता।जमीन कटघर गांव में तीन महीने से एक व्यक्ति द्वारा खड़ंजे के ऊपर मिट्टी पाट कर पड़नजा लगा लिया था।जिसके कारण पूरे गांव वाले परेशान हो गए थे।बारिश होने के कारण पानी इकट्ठा होकर रोड पर बह रहा था ग्राम वासियों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही थी।बरसात का पानी इकट्ठा होकर अरुण कुमार उर्फ बबलू पांडेय के घर में भी जा रहा था जिसके कारण अरुण कुमार उर्फ बबलू पांडेय तीन महीने से तहसील दिवस थाना दिवस का चक्कर काट रहे थे मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।पूर्व उपजिलाधिकारी महोदय भी मौका पर जाकर वापस चले आए थे मगर रास्ते का अतिक्रमण नहीं हटवा पाए।अरुण कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने नवागत उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता को अपनी समस्या से अवगत कराए तो उन्होंने अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को बुलाकर तीस सितंबर तक अतिक्रमण हटाने के लिए कहे।मगर वह अतिक्रमण नहीं हटाया तो उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने आज 6 अक्टूबर को नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह और राजस्व कर्मियों के साथ जाकर जेसीबी मगवाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाए।ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी के इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की और अरुण कुमार पांडेय को तीन महीने के बाद न्याय मिला।