निजामाबाद तहसील सभागार में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई और शपथ दिलाई गई
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने तहसील कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा देश की अखंडता बनाए रखने का आवाहन किया ।निजामाबाद तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने सत्य,अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम सच्चाई और सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।तत्पश्चात उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को बताया गया।इसके बाद उन्होंने मौजूद तहसील कर्मचारियों को देश की आजादी तथा अखंडता राष्ट्र की समृद्धि उन्नति एवं मजबूत बनाने का आह्वान किया गया ।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी सत्य निष्ठा से काम करते हुए देश की अखंडता के लिए काम करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता,तहसीलदार केशव प्रसाद,नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह,राजस्व निरीक्षक अमरनाथ,लेखपाल विक्रांत सिंह ,लाल बहादुर यादव,अजय श्रीवास्तव सहित समस्त राजस्व कर्मी मौजूद रहे।